
तापी जिला, उच्छल तालुका, माणेकपुर (प्रतिनिधि):
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने तापी जिले के उच्छल तालुका स्थित माणेकपुर गाँव में रात्रि विश्राम किया। उन्होंने सरकारी प्राथमिक विद्यालय के सामान्य कक्ष में रात बिताई।
प्रत्येक गाँव की यात्रा के दौरान सरकारी विद्यालयों या पंचायत भवनों में ठहरने का अनुभव उन्हें ग्रामीण जीवन के और अधिक निकट लाता है। गाँववासियों का स्नेह, आत्मीयता और आध्यात्मिक आदरभाव राज्यपाल को गहराई तक स्पर्श कर गया।

आचार्य देवव्रत ने कहा कि ग्रामीणों की सरलता, सहजता और आत्मीय अपनापन अविस्मरणीय है और यह अनुभव उनके जीवन में प्रेरणादायी रहेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के प्रेरक नेतृत्व में गुजरात राज्य सतत विकास और ग्राम्य उन्नति की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

